
रायपुर
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज रायपुर – दुर्ग बायपास भारतमाता परियोजना के क्रियान्वयन हेतु छ.ग. राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के अधिकारियों, कार्य एजेंसी,अनुविभागीय दण्डाधिकारी आरंग, अभनपुर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, खनिज अधिकारी की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने प्रभावित कृषकों को तत्काल मुआवजा भुगतान तथा अभनपुर के छूटे ग्रामों के प्रभावित खसरा को तत्काल भू-अर्जन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अप्राप्त मुआवजा को तत्काल जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. भुरे ने परिसम्पत्तियों का अवार्ड अनुसार मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने कहा।इसी तरह आरंग और अभनपुर के अनुविभागीय अधिकारियों को तत्काल मौके पर कार्य प्रारंभ करने मे आ रही दिक्कतों के समाधान हेतु निर्देशित किया।
More Stories
छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई
27 हजार में उज्बेकिस्तान से पहुंची थी युवती, आरोपित ऑनलाइन एप के माध्यम से कस्टमर को युवतियों को पहुंचाते थे
8 साल से रायपुर में रह रहे थे तीन बांग्लादेशी, तीनों भाई करते थे कबाड़ी का काम, मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार