
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने कियोक्स किया सील
मानपुर
जिले में लाडली बहनों से ई केवाईसी के नाम पर कियोस्क संचालक के द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी। जिसकी जानकारी जिले के कलेक्टर डॉ केडी त्रिपाठी को हुई। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर कियोस्क संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने और दुकान को सील करने एसडीएम मानपुर को निर्देशित किया है।कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम के द्वारा दुकान को सील कराया गया है।
मानपुर के स्टेट बैंक के सामने स्थित कियोस्क संचालक लाडली बहना योजना के लिए आधार से समग्र को लिंक किया जा रहा है। इसी काम लिए कियोस्क संचालक नीरज कुमार मिश्रा पैसे की डिमांड कर रहा था। जिसकी शिकायत पर कलेक्टर केडी त्रिपाठी के निर्देश में एसडीएम नेहा सोनी ने दुकान का निरीक्षण उपरांत दुकान सील किया है। बताया गया कि कियोस्क संचालक ई केवाईसी करने पहुंच रही बहनों से अनैतिक रूप से 30 रुपये की डिमांड कर रहा था। जिसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से कलेक्टर को की गई थी,जिसके बाद दुकान सील करने कार्यवाही की गई है।
More Stories
योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की
ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना के लिए जल्द ही महाराष्ट्र सरकार से मप्र सरकार का एमओयू साइन होगा
खेल मंत्री सारंग ने म.प्र.राज्य खेल अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई