मंडला
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मकर संक्रांति के अवसर पर मेला स्थल संगम सहित नगर के अन्य घाटों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई तथा आवागमन व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मोटर वोट से संगम घाट, किलाघाट, पुरवा घाट, वैद्य घाट, बनिया घाट, रंगरेज घाट, महाराजपुर घाट, सिंहवाहिनी घाट एवं रपटा घाट आदि का भ्रमण किया।
श्रीमती सिंह ने विभिन्न घाटों में तैनात नगरपालिका, होमगार्ड तथा पुलिस के अमले को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति नर्मदा में लगाई गई बेरीकेटिंग के आगे न जाए। इसी प्रकार नावों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाली जाएं। उन्होंने नर्मदा तट की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित संबंधित उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या रहा घरेलू पर्यटकों के लिए 2024 का आकर्षण, उत्तर प्रदेश का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना
कुंभ मेले में मुस्लिम प्रवेश पर निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर ने उठाए सवाल, हज यात्रा का हवाला देकर प्रतिबंध लगाने की मांग
बालाघाट की प्राची झारिया गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति को सलामी देंगी