मंडला
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मकर संक्रांति के अवसर पर मेला स्थल संगम सहित नगर के अन्य घाटों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई तथा आवागमन व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मोटर वोट से संगम घाट, किलाघाट, पुरवा घाट, वैद्य घाट, बनिया घाट, रंगरेज घाट, महाराजपुर घाट, सिंहवाहिनी घाट एवं रपटा घाट आदि का भ्रमण किया।
श्रीमती सिंह ने विभिन्न घाटों में तैनात नगरपालिका, होमगार्ड तथा पुलिस के अमले को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति नर्मदा में लगाई गई बेरीकेटिंग के आगे न जाए। इसी प्रकार नावों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाली जाएं। उन्होंने नर्मदा तट की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित संबंधित उपस्थित रहे।
More Stories
सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना के लिए समन्वित प्रयास कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करें – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
बिजली उपभोक्ता अब उपाय ऐप के जरिए भी करा सकेंगे केवायसी
पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी की भाजपा में वापसी, शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में ली सदस्यता