November 4, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

होली पर्व पर बिखरे उल्लास और उमंग के रंग,बघेली फगवा गायन से रंगारंग हुआ रंगोत्सव

सीधी

: सिहावल विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आज होली मिलन समारोह देवसर एवं बहरी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ जनप्रतिनिधियों, नागरिकों व मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सम्मिलित होकर उल्लास पूर्वक मनाया।
इस अवसर पर परस्पर अबीर गुलाल लगाकर, एक दूसरे के साथ गले मिलकर बधाईयों का आदान-प्रदान हुआ।
विधायक पटेल ने रंग-पर्व की बधाई देकर सभी आगंतुकों को गुलाल लगाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। होली मिलन कार्यक्रम में उत्साह का वातावरण था।

सुमधुर लोकगीत और भजनों की प्रस्तुति
विधायक जनसंपर्क कार्यालय देवसर में सरौंधा,
सहुआर,लव्वाडोल,डोडकी, बुडाडांड,खंदौली,अतरवा सहित अन्य ग्रामों से आये दलों के अनेक कलाकारों ने प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। विधायक पटेल ने देसी बघेली फगुआ में साथी कलाकारों के साथ ढोलक पर थाप एवं मजीरे बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सिंगरौली , ज्ञानेंद्र द्विवेदी,अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवसर, जोखन सिंह ,सदस्य जिला पंचायत अशोक पैगाम,सरपंच वरुण दिवेदी, सरपंच  महादेव, जुम्मन खान इस्लामुद्दीन गुलाब उद्दीन कुतुबुद्दीन  आजम खान  आरिफ मोहम्मद  यूनुस खान  राजन गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

विधायक पटेल ने सभी का तिलक लगाकर सम्मान भी किया।

बहरी में भी धूमधाम रही।

विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने होली मिलन समारोह पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं आम जनों के साथ अबीर गुलाल लगाकर तथा उन्हें गले लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति पटेल भी थी उन्होंने भी सभी को रंगो के पर्व होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
होली मिलन समारोह में बघेली के परंपरागत फगुवा गायन की विभिन्न टीमों जिसमें ग्राम आमडीहा ग्राम बहरा ग्राम चौराहा ग्राम पोखरा सहित अन्य ग्रामों के दल ने अपनी प्रभावी प्रस्तुतियां देकर जोश के साथ भगवा गायन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अंबिकेश पांडे, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी परमजीत पांडे, सरपंच अनुज साहू, लक्ष्मी मिश्रा,पत्रकार अखिलेश द्विवेदी, सरपंच सरोज द्विवेदी,राज बहोर द्विवेदी, समारु कोल,सरपंच सत्यभान सिंह, सरपंच मुन्ना कोरी, युवा कांग्रेस नेता आशीष द्विवेदी,बुद्धिमान जायसवाल , कांग्रेस नेत्री श्रीमती इंदू सिंह,शिवनाथ नामदेव,सहित त्रिस्तरीय पंचायत राज के प्रतिनिधियों,कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल हुए।

विधायक पटेल का अनूठा अंदाज।

होली मिलन समारोह देवसर एवं बहरी में विधायक पटेल का का अनुठा अंदाज देखने को मिला। क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के साथ ने फगवा गीत गाकर संगीत के वाद्य यंत्रों को भी बजाया।