रीवा
रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाये। अस्पताल में आने वाले रोगियों का माननीय संवेदना के साथ तत्परता से उपचार करें। अस्पताल में लगायी गयी मशीनों का उपयोग रोगियों के उपचार तथा जांच में किया जा रहा है। इनमें जो मशीनें बंद हैं उनके तत्काल सुधार अथवा उनके स्थान पर नई मशीन की व्यवस्था करें। अस्पताल के अधीक्षक नियमित रूप से वार्डों का निरीक्षण करें। रोगियों के उपचार में यदि किसी तरह की कठिनाई आ रही तो उसे तत्काल दूर करके समुचित उपचार की व्यवस्था करें। अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई करायें। अस्पताल में आने वाले रोगियों तथा उनके परिजनों को भी अस्पताल को साफ-सुथरा रखने में सहयोग की समझाइश दें।
कमिश्नर श्री सुचारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती रोगियों तथा उनके परिजनों से उपचार व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में बनाये गये हेल्प डेस्क की प्रशंसा की। कमिश्नर ने कहा कि हेल्प डेस्क की सुविधाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे आवश्यकता पड़ने पर रोगी तथा उनके परिजन इसका उपयोग कर सकें। हेल्प डेस्क के बाहर लगाये गये बोर्ड में कहा गया है कि निर्धारित काउंटर के अलावा यदि कोई व्यक्ति अथवा कर्मचारी, रोगी से अतिरिक्त राशि की मांग करता है अथवा किसी अन्य अस्पताल में उपचार कराने का लालच देता है तो फोन नंबर 9039943753 पर सूचना दें। इस नंबर में व्हासएप मैसेज से भी सूचना दर्ज करायी जा सकती है। इसके अलावा अधीक्षक कार्यालय में भी इसकी शिकायत की जा सकती है। कमिश्नर ने अस्पताल में अन्य कई स्थानों पर भी इसी तरह के हेल्प डेस्क बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय मेडिकल कालेज के डीन डॉ. मनोज इन्दुलकर, प्रभारी अधीक्षक डॉ. नरेश बजाज, डॉ. शशि जैन, डॉ. रवि सिंह बघेल तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप संचालक सतीश निगम उपस्थित रहे।
More Stories
राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन जन-औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया
मंडला और बालाघाट में ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान ‘फिलिस्तीनी झंडे’ लहराने के लिए मामले दर्ज किए गए
मां शारदा देवी मंदिर का रोपवे 12 दिनों तक बंद रहेगा, दर्शन के लिए सीढ़ियों से जाना होगा