December 21, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

अधिवेशन से पहले कांग्रेस कर सकती इंदौर और खंडवा के अध्यक्ष की नियुक्ति

 भोपाल

कांग्रेस के राष्टÑीय अधिवेशन से पहले इंदौर और खंडवा के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नेताओं ने लॉबिंग तेज कर दी है। गौरतलब है कि जनवरी में जिला अध्यक्षों की कांग्रेस ने नियुक्ति की थी, इसके बाद इंदौर शहर जिला अध्यक्ष अरविंद बागड़ी और फिर बाद में खंडवा शहर अध्यक्ष मोहन दाकसे और ग्रामीण के जिला अध्यक्ष मनोज भारत्कर की नियुक्तियों को होल्ड कर दिया गया था।

कांग्रेस के रायपुर में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे अधिवेशन में प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। इसके चलते इंदौर और खंडवा के नेताओं को उम्मीद है कि अधिवेशन से पहले कांग्रेस इन दोनों जिलों में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है और उन्हें अधिवेशन में जाने का मौका मिल सकता है। इसके चलते दोनों शहरों के कुछ नेता जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सक्रिय हो गए हैं। पिछले दिनों इंदौर के कुछ नेता दिल्ली भी गए थे।

जबकि खंडवा के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होल्ड करने के बाद से प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव के तेवर कुछ नेताओं को लेकर तीखे हो गए थे। अरुण यादव की नाराजगी दूर करने के लिए फिर से उनके समर्थकों में से ही खंडवा शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्ष की कमान दी जा सकती है।