स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के विरोध में कांग्रेस ने किया “जय भारत सत्याग्रह” एवं जंगी प्रदर्शन कर

आमसभा कर कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली

बैढ़न कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त किये जाने के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान पर राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर, पूर्व मंत्री विधायक कमलेश्वर पटेल, सिंगरौली प्रभारी सरदार गुरमीत सिंह मंगू भाई की विशेष उपस्थिति में जिलाध्यक्ष शहर अरविन्द सिंह चन्देल और ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली द्वारा "जय भारत सत्याग्रह व जंगी प्रदर्शन" का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन बैढ़न के बगल में आमसभा का आयोजन किया गया और वही स्वागत उदबोदन दौरान  लगभग दर्जनभर से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली इसके पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसियों व आम जनों के द्वारा रैली निकालकर कलेक्ट्रेट तक मार्च किया गया ।

वही कलेक्ट्रेट के पास पहुंचकर कांग्रेसियों द्वारा लगभग 2 घंटे से अधिक लिखित में माँगो को पूरा के लिये धरना दिया और इस दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन को ज्ञापन  सौंपा गया ।

संकल्प सत्याग्रह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश के सहप्रभारी संजय कपूर ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में मिले अपार जनसमर्थन और अडानी के साथ मोदी के संबंधों की पोल राहुल गांधी द्वारा संसद में पोल खोलने से भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार डर गयी और इसीलिए षड्यंत्र रच कर पुराने प्रकरण में आनन-फानन में सुनवाई करते हुए उनकी सदस्यता रद्द करवाई गयी कपूर ने आगे कहा कि जिस परिवार ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया हो उस परिवार का युवा राहुल गांधी मोदी और उसकी सरकार से डरने वाला नहीं है पूरी कांग्रेस और देश का आम जनमानस राहुल गांधी जी के साथ है हम इस भ्रष्ट और तानाशाह सरकार को देश की सत्ता से उखाड़ फेंकगे।
पूर्व मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने ठगने का काम किया और  वही देश की बड़ी राष्ट्रीय कंपनियों को मनमाने ढंग से  बेचा जा रहा है। उद्योगपतियों को हजारों करोड रुपए ऋण देकर उनके अकाउंट को एनपीए किया जा रहा है। गरीब किसानों को उनके आवश्यक सामानों की खरीद के लिए, बिजली के बिल के नहीं देने पर उनके सामानों की कुर्की की जा रही है। विधायक पटेल ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश में भारत जोड़ो अभियान की अद्भुत यात्रा कर 3 हजार 700 कि मी पैदल यात्रा कर सभी को हृदय से लगाया। कांग्रेस द्वारा आयोजित आमसभा को कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेसियों ने केन्द्र व राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी और जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समझाईस के बाद कांग्रेसियों ने धरना समाप्त किया ।

उक्त धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री वंशमणि प्रसाद वर्मा, पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, राम अशोक शर्मा, श्रीमती रेनू शाह, अमित द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र सिंह, मनोज दुबे, बालमुकुन्द सिंह, रामशिरोमणि शाहवाल, श्रीमती मधु शर्मा, रूपेश चन्द्र पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, डब्बू सिंह चन्देल, संतोष  सोनी, रविकांत सोनी सहित तमाम कांग्रेसी और आम जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे और साथ ही  जिला व पुलिस प्रशासन से सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण पाण्डेय, मोरवा थाना प्रभारी यूपी सिंह, टीआई राघवेंद्र रावेंद्र द्विवेदी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।