September 19, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

राज्यपाल से दिल्ली प्रवास के दौरान आचार्य लोकेश ने की सौजन्य भेंट

रायपुर

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया से दिल्ली प्रवास के दौरान अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेश ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल को आचार्य लोकेश ने वसुधैव कुटुम्बकम के संदेश को चरितार्थ करने वाले मानवीय एकता सम्मेलन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल से उक्त संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आग्रह भी किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता के इस ऐतिहासिक कालखंड में उक्त संगोष्ठी के आयोजन के विचार को सराहा। साथ ही उन्होंने यथासंभव सहयोग करने की बात भी कही।