रायपुर
संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत 11 मार्च को गरियाबंद एवं मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले के दौरे पर जाएंगे। वे इस दिन सवेरे 10.45 बजे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा जिला गरियाबंद के विकासखण्ड देवभोग के ग्राम चिचियां जाएंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके बाद दोपहर 01 बजे हेलीकॉप्टर से मनेंद्रगढ़ जाएंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा ही अंबिकापुर जाएंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत 11 मार्च को अंबिकापुर स्थित विश्रामगृह में आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं, सहायिकाओं और स्वच्छता दीदियों से मुलाकात करेंगे। वे इस दिन हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर से अंबिकापुर जाएंगे और वहां शाम 4.30 बजे सर्किट हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 6 मार्च को बजट पेश करते हुए सभी वर्गों का ख्याल रखा है। बजट में आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं और सहायिकाओं और स्वच्छता दीदियों के मानदेय में भी वृद्धि भी शामिल है। मंत्री श्री भगत इस दौरान जनप्रतिनिधियों और मीडिया के प्रतिनिधियों से भेंटकर स्थानीय समस्याओं के संबंध में चर्चा करेंगे।
More Stories
रायपुर : पीएम जनमन योजना के तहत कमार जनजाति के लोग हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित
जल जीवन मिशन ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के स्तर को भी सुधारा है
डॉ. मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस समारोह के भाग के रूप में पदयात्रा करेंगे