
रायपुर
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त किए जाने और सूरत कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह तनाशाही है और तनाशाही नहीं चलेगी। तानाशाह शासक को उसकी गद्दी जाने का भय रहता है और ऐसे में वह इसी प्रकार का कदम उठता है ताकि लोग उससे डरते रहे।
उन्होने अपने ट्वीट में कहा कि तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें. आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है डरो मत, इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है. यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह।
More Stories
अब 5 डिसमिल से कम कृषि भूमि की नहीं होगी रजिस्ट्री, शहरों को मिलेगी छूट
अनिमेष कुजूर छत्तीसगढ़ के छोटे से गांव से निकलकर भारत के सबसे तेज स्प्रिंटर बन चुके, इतिहास रचने की ओर
चैतन्य बघेल की हिरासत पर कांग्रेस का हंगामा, विधायकों ने किया विधानसभा से वॉकआउट