September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदले

रायपुर

विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रियों के जिला प्रभार में भी फेरबदल किया गया है। भले ही इसे प्रशासनिक कामकाज के कसावट की दृष्टिकोण से बताया जा रहा है,लेकिन चुनावी कवायद में भी आकलन किया जायेगा। राजधानी रायपुर व रायगढ़ का जिम्मा रविन्द्र चौबे को तो उप मुख्यमंत्री सिंहदेव को बेमेतरा व कबीरधाम का प्रभार दिया गया है।

टीएस सिंहदेव-बेमेतरा, कबीरधाम
ताम्रध्वज साहू-महासमुंद, बिलासपुर
रविंद्र चौबे-रायपुर, रायगढ़
मोहम्मद अकबर-दुर्ग, बालोद
कवासी लखमा-बस्तर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर
शिव डहरिया-सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरबा
अनिला भेडिया-उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी
गुरु रुद्र कुमार-मुंगेली, सुकमा
जयसिंह अग्रवाल-जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सक्ती
उमेश पटेल- बलौदाबाजार, सारंगढ़, जशपुर
अमरजीत भगत- राजनांदगांव, गरियाबंद, खैरागढ़, मोहला मानपुर
मोहन मरकाम-मनेंद्रगढ़, कोरिया