जबलपुर/मंडला
मंडला जिले के विकासखंड बीजाडांडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डिठोरी में हुआ पैसा एक्ट जागरूकता चौपाल कार्यक्रम में पंचायत डिठोरी के समस्त पेसा अध्यक्ष, ग्राम पटेल, मुकदम्म्,दिवान एवं गांव के नागरिकों को अनुसूचित जनजाति आयोग के समीक्षक डॉ प्रमोद मरावी ने पेशा कानून का महत्व बताया इस चौपाल में मुख्य रूप से संयुक्त आदिवासी संरक्षण समिति के अध्यक्ष गणराज गणेश भलावी, सामाजिक कार्यकर्ता किशन उइके जी, अजीत मरकाम, पैसा अध्यक्ष डूंगरिया वीर सिंह कुशराम, पूर्व जनपद सदस्य किशन कुमरे, लक्ष्मण कुशराम, नरेश कुमार वाडिवा, रोशनी तिलगाम, सुंदरलाल मसराम, कोमल सिंग, महेंद्र जी, ओमप्रकाश मरावी, रमेश जी, देवेंद्र उईके, ऋषि यादव जी, सुरेंद्र कुमार साहू जी आदि उपस्थित रहे।
वहीं राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के अध्यक्ष गणराज गणेश भलावी ने कहा कि सरकार द्वारा पैसा नियम को लागू तो कर दिया गया है किंतु उसे जन जन तक पहुंचाने के लिए मंडला जिले के प्रत्येक गांव में जा जाकर चौपाल कार्यक्रम लगाने की आवश्यकता है तभी जनजाति समाज में सही ढंग से पेसा नियम का परिपालन सुनिश्चित हो सकेगा।

More Stories
विनोद अग्रवाल पांचवीं बार बने मध्यप्रदेश के सबसे बड़े दानवीर, संपत्ति 4,430 करोड़ रुपए
भारत की आजादी का अमर मंत्र बन गया था वन्दे मातरम्ः सीएम योगी
दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को यूपी में ‘फरार’ घोषित, वजह क्या है?