October 4, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

05 फरवरी से प्रारंभ विकास यात्रा के दौरान अभी तक जिले के चारों विधानसभाओं में 376 भूमिपूजन एवं 1519 कार्यो का हुआ है लोकार्पण

बड़वानी
जिले की चारों विधानस भाओं में 05 फरवरी से विकास यात्राएं ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डो में निकाली जा रही हैं। विकास यात्रा के दौरान लोकार्पण, भूमिपूजन, शासकीय संस्थानों का भ्रमण, शासकीय योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने सहित अन्य गतिविधियां की जा रही है।
    
जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर से प्राप्त जानकारी अनुसार 05 फरवरी से विकास यात्रा के प्रारंभ से 17 फरवरी तक जिले की चारो विधानसभाओं में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों द्वारा 1746.41 लाख रुपये की लागत के 376 कार्यो का भूमिपूजन तथा 3774.08 लाख रुपये की लागत से निर्मित 1519 कार्यो का लोकार्पण किया गया।
    
अगर हम विधानसभा वार स्थिति देखे तो जिले की विधानसभा बड़वानी की विकास यात्रा के दौरान 363.40 लाख रुपये की लागत के 61 कार्यो का भूमिपूजन, 1195.93 लाख रुपये की लागत से 134 कार्यो का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार विधानसभा सेंधवा की विकास यात्रा के दौरान 372.35 लाख रुपये की लागत के 123 कार्यो का भूमिपूजन तथा 291.91 लाख रुपये की लागत से निर्मित 119 कार्यो का लोकार्पण किया गया।
    
विधानसभा पानसेमल की विकास यात्रा के दौरान 577.67 लाख रुपये की लागत के कुल 115 कार्यो का भूमिपूजन तथा 1294.58 लाख रुपये की लागत से निर्मित 563 कार्यो का लोकार्पण किया गया। वही विधानसभा राजपुर की विकास यात्रा के दौरान 432.99 लाख रुपये की लागत के 77 कार्यो का भूमिपूजन तथा 991.66 लाख रुपये की लागत से निर्मित 703 कार्यो का लोकार्पण किया गया।