रायपुर
हनुमान जन्मोत्सव आज पूरे प्रदेश धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज सुनाई दे रही है। राजधानी के सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ा है। हजारों की संख्या में भक्त संकट मोचन के दर्शन करने श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। पूरे शहर में जगह-जगह भंडारा का भी आयोजन किया गया है और लोग पूरी आस्था के साथ प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। कई जगहों पर भजन संध्या का भी आयोजन हैं तो कहीं अनवरत पाट चल रहा है।
रायपुर में 400 साल से भी ज्यादा पुराने गुढि?ारी स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से ही कई आयोजन हो रहे हैं। सुबह भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। जिसका 5 जगहों पर स्वागत किया गया। रायपुर रेलवे स्टेशन के सर्व धर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। पंडरी मंडी गेट स्थित हनुमान मंदिर में भगवान की विशेष आराधना और धार्मिक अनुष्ठान किए गए। प्रभात टाकिज चौक, बूढ़ापारा हनुमान मंदिर, सप्रे स्कूल हनुमान मंदिर, कंकालीपारा काम्पलेक्स के सामने, महितोष चौक, मोतीबाग के सामने, इंडोर स्टेडियम के बाजू, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, सुंदरनगर, मैत्रीनगर, टाटीबंध, कोटा के साथ प्राय: हर मोहल्लों में पूजा अर्चना और भंडारा का आयोजन किया गया था।
हनुमान जयंती पर देशभर में विशेष अलर्ट को लेकर पुलिस भी राजधानी रायपुर में मुस्तैद है और समय-समय पर सभी मंदिरों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा ऐसे मंदिर जहां श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है वहां पुलिस की टीम भी तैनात की गई है।
More Stories
कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
छत्तीसगढ़-राज्यपाल डेका को स्काउट गाइड का पहनाया बैज, मुख्य संरक्षक अलंकरण से किया सम्मानित
जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लगी आग, मची अफरा-तफरी