October 7, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

पटना एवं सिकंदराबाद के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 29 सितम्बर तक विस्तार

बिलासपुर

रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक समर स्पेशल ट्रेन 03253/ 03256 पटना-सिकंदराबाद-पटना के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन  29 सितम्बर तक विस्तार किया गया है।

यह गाड़ी पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त तक चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में  27 सितम्बर, तक विस्तार किया गया तथा सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 07256 सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ 1 सितम्बर  तक चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में  29 सितम्बर तक विस्तार किया गया है।

इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 03 सामान्य, 12 स्लीपर, 04 एसी थ्री, 02 एसी-टू श्रेणी सहित कुल 23 कोच रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।