December 3, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

अज्ञात कारणों से लगी आग 3 परिवार की मोटरसाइकिल जलकर हुई खाक

सतना
 जिले कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लौलाछ में घर के बार खड़ी बाइक में मंगलवार रात करीब 10.30 बजे बाल्मीकि विश्वकर्मा की बहू हल्ला करी कि आग लग गई तब रामायण गाना बंद करके बाल्मिक के घर गया धीरेंद्र सिंह ने देखा तो मेरी मोटरसाइकिल एम.पी. 17 एम.व्ही.8359 में आग लगी थी तथा मेरे गाड़ी के बगल में खड़ी अंजलीलाल सोनी व नत्थूलाल विश्वकर्मा कि मोटरसाइकल में आग लगी थी

तब गांव के कई लोग आ गए जो सब लोग मिलकर आग बुझाये आग लगने से मेरी पूरी मोटरसाइकिल जलकर नष्ट हो गई जिस से मेरा नुकसान हुआ तथा अंजलीलाल सोनी और नत्थूलाल विश्वकर्मा के मोटरसाइकल की सीट कवर जल गया। मेरे साथ मेरे बगल में खड़ी मोटरसाइकिल मैं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा देने से मेरी गाड़ी जलकर नष्ट हो गई है।आग लगने से बाइक जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। युवक ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक चलकर खाक हो चुकी थी। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।