December 3, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

रायल फेब्रिकेशन में लगी आग, एक मजदूर की मौत

रायपुर

उरला के सिंघानिया चौक के पास रायल फेब्रिकेशन में आग लगने से एक मजदूर बूरी तरह से झुलस गया है, बेहतर इलाज के लिए मजदूर को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहे का सामान बेचने वाले रायल फेब्रिकेशन में अलसुबह अचानक से आग लग गई, उस समय वहां काम रहा एक मजदूर इसकी चपेट में आ गया और वह बूरी तरह से झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायल मजदूर को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।