
रीवा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री चौहान जनदर्शन कार्यक्रम तथा एसएएफ मैदान में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के लिए जोर-शोर से तैयारियाँ की जा रही हैं। पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कालेज चौराहा, विवेकानंद पार्क, शिल्पी प्लाजा बाजार, अस्पताल चौराहा तथा एसएएफ मैदान में मुख्य समारोह स्थल का भ्रमण करके तैयारियों का जायजा लिया।
पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का जनदर्शन कार्यक्रम में ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने पूरे विन्ध्य के साथ रीवा के विकास के लिए कई अनुपम सौगातें दी हैं। इन सौगातों के लिए हम सब मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, डॉ अजय सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार) वर्ष 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित
विशेष ट्रेन : पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी
आज जुटेंगे दुनियाभर के टेक्नो दिग्गज, स्वागत को तैयार अहिल्या नगरी