December 3, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

गेल उत्कृर्ष सुपर 100 चयन परीक्षा का हुआ आयोजन

चयनित विद्यार्थी कानपुर/वाराणसी उ.प्र.में 11 माह आवासीय निःषुल्क IIT/JEE/ NEET की करेगे तैयारी

बड़वानी
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 बड़वानी मे गेल उत्कृर्ष सुपर 100 चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। संस्था सेंटर फार सोषल रिसपोंसब्लिटी एण्ड लीडरषीप संस्था से पधारे श्री विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि उक्त परीक्षा का आयोजन वर्ष 2009 से (कोरोना काल को छोडकर) लगातार किया जा रहा है। उक्त चयन परीक्षा केवल शासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत् गणित/विज्ञान संकाय के छात्र जिनके पारिवार की वार्षिक आय केवल 04 लाख रूपये से कम वार्षिक हो हेतु किया जाता है। इस परीक्षा मे चयनित विद्यार्थियों को गेल कंपनी द्वारा वाराणसी मे छात्राओं हेतु व कानपुर मे छात्रो हेतु निःषुल्क 11 माह का आवासीय अध्यापन करवाया जाता है जिससे प्रतिभावान छात्र/छात्रा IIT/JEE/ NEET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी कर उसमे चयन सुनिष्चित हो सके।
    
संस्था सेंटर फार सोषल रिसपोंसब्लिटी एण्ड लीडरषीप के फाउडंर मेम्बर श्री एसके साही द्वारा उक्त चयन परीक्षा को प्रारंभ किया गया था । वर्तमान में भारत के विभिन्न 27 केन्द्रो पर उक्त परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त परीक्षा में संस्था से गणित संकाय के 43 विद्यार्थी व 67 विद्यार्थी जीव विज्ञान संकाय कुल 110 छात्रो के द्वारा भाग लिया गया। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने मे संस्था प्राचार्य आरएस जाधव षिक्षक अजय यादव,जगदीष गुजराती का विषेष सहयोग रहा।