October 12, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

भदभदा डेम के गेट खुलने के लिये तैयार, 1666.00 तक लेवल पहुंचते ही प्रक्रिया प्रारंभ

भोपाल

तीन दिनों से रूकी बारिश के फिर से शुरू होने से अब एक बार फिर बड़े तालाब का पेट भरने लगा है। इसके चलते भदभदा डेम के गेट खुलने के लिये तैयार हो चुके हैं। भदभदा डेम के प्रभारी एई अजय सोलंकी के अनुसार बड़े तालाब का वाटर लेवल 1664.50 फीट दर्ज किया गया है। इसके 1666.00 तक पहुंचते ही गेट खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।

अपडेट हुआ भदभदा डेम
बारिश के मौसम में बड़े तालाब के वाटर लेवल को देखते हुए पहले ही भदभदा डेम के गेटों को पूरी तरह से चेक कर लिया गया है। इसका स्टाटर बदलवा दिया गया है और गेटों में ग्रीसिंग भी करवायी जा चुकी है। वैसे यहां के गेटो ंको आपरेट करने का सिस्टम अब इलेक्ट्रानिक हो गया जिसके चलते एक बटन के दबाते ही कंट्रोल एक्टिव हो जाता है।

कोलांस नदी डेढ़ फीट ऊपर
बड़े तालाब का पेट भरने वाले कोलांस नदी इस समय अपने स्तर से डेढ़ फीट ऊपर चल रही है। सीहोर में बारिश होने से लेवल जल्द बढ़ने की उम्मीद है।