
भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन पचमढ़ी के कर्मचारियों एवं बच्चों को एक करोड़ 12 लाख रूपये से अधिक के नवनिर्माण की सौग़ात दी। राज्यपाल पटेल ने राजभवन पचमढ़ी के कर्मचारियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित 4 एच-टाइप आवास और 50 बिस्तरों के ट्रांजिट हॉस्टल के लिए भोजनकक्ष तथा रसोईघर का लोकार्पण किया।
राजभवन पचमढ़ी के कर्मचारियों के लिये बनाये गये 4 नए एच- टाइप आवास की लागत 94 लाख 51 हज़ार रुपये है। भोजन कक्ष एवं रसोईघर की लागत 18 लाख से अधिक है, जो 350 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने हैं। नए भोजन कक्ष में 50 बच्चों को एक साथ भोजन की सुविधा है। उल्लेखनीय है कि स्कूली बच्चों के अध्ययन दल के लिए पचमढ़ी में निःशुल्क डोरमेट्री की एकमात्र सुविधा राजभवन द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
राज्यपाल की पत्नी श्रीमती नर्मदाबेन पटेल, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा, सचिव एवं सदस्य जनजाति प्रकोष्ठ बी.एस. जामोद, राज्यपाल के परिजन, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
अनिरुद्धाचार्य का अखिलेश पर तीखा प्रहार: ‘राजा अगर प्रजा से द्वेष करेगा तो सेवा कैसे करेगा?’
मध्य प्रदेश में कावड़ियों के लिए वीआईपी व्यवस्था, सुरक्षा से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन, फलाहार और आराम की विशेष व्यवस्था
छांगुर बाबा के नेटवर्क पर शिकंजा: बलरामपुर में भतीजा मोहम्मद सब्रोज गिरफ्तार