December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

चलती ट्रेनों में यात्रियों के जेवर और नकदी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को GRP ने किया गिरफ्तार

भोपाल

चलती ट्रेनों में यात्रियों के जेवर और नकदी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को शासकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के 17 लाख के जेवरात और नकदी जब्त किया है। यह कार्रवाई भोपाल रानी कमलापति जीआरपी पुलिस ने की है।

गिरफ्तार तीन आरोपियों प्रमोद चौधरी, सोमू कुमार और मोनू ने जीआरपी पुलिस पूछताछ में कई चोरियों का खुलासा किया है। आरोपियों से नगदी और सोने के जेवरात समेत लाखों का माल बरामद किया है। बताया जाता है कि ट्रेनों में AC क्लास में रिजर्वेशन करा कर चोरी की वारदात के अंजाम देते थे। आरोपी ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश अन्य राज्यों में भी ट्रेनों में चोरी करते थे। ट्रेनों में यात्रियों की नींद लग जाने के बाद वारदात को अंजाम देते थे। चोरों से कीमती 17,52,000/-रुपए का मशरुका बरामद किया है। तीनों आरोपी बिहार राज्य के पटना जिले के रहने वाले है।