देवास
मानसून ने शुरूआती बारिश में ही सारे इंतजामों को ध्वस्त कर दिया है। बारिश का दौर जारी है। देवास में माता टेकरी पर हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात भूस्खलन हुआ है। रात होने से श्रद्धालु मौके पर नहीं थे। भूस्खलन से करीब स्थित हनुमान मंदिर के पिलर को नुकसान पहुंचा है। यहां टेकरी पर पत्थर धंसने की घटनाएं होती थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने जाली लगाकर सुरक्षा की थी। इधर, छिंदवाड़ा में रातभर पानी गिरा, जबलपुर में बादल छाए हुए हैं, वहीं भोपाल में सुबह से बारिश हुई। भिंड में जोरदार बारिश से यहां के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम मंदिर के गर्भगृह में पानी भर गया है।
आज यहां अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल और उमरिया में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। आगर, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा में भारी बारिश हो सकती है।
उमरिया की सोन नदी में बच्ची बही, नरसिंहपुर में रेलवे पुल की मिट्टी कटने से रोकनी पड़ी ट्रेनें
उमरिया जिले के मानपुर थानाक्षेत्र के सोन नदी के तेज बहाव में 11 साल की बच्ची बह गई। वहीं नरसिंहपुर में भी भारी बारिश हो रही है। 24 घंटे में नरसिंहपुर में 8.58 इंच पानी गिरने से हालात बिगड़ गए हैं। करेली-नरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया है। इसके चलते इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेनों को रोका गया। फिर धीमी गति से पुल से रवाना कराया गया है। जबकि गोटेगांव – नरसिंहपुर मार्ग बंद है।
More Stories
देवास-इंदौर रेलवे ट्रैक पर शहर स्थित चाणक्यपुरी रेलवे क्रासिंग पर एक युवक हमसफर एक्सप्रेस के सामने खड़ा हो गया
इंदौर में नशा सर चढ़कर वोला, शराब के नशे में धुत दो लड़कियों ने जमकर हंगामा, युवक की बाइक में जमकर की तोड़फोड़
बगैर अनुमति शहर में जहां-तहां होर्डिंग और फ्लैक्स टांगना विज्ञापन एजेंसी को महंगा पड़ा, 50 हजार जुर्माना, FIR भी दर्ज करने के निर्देश