October 14, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं आज रायपुर

रायपुर

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बुधवार को यहां आने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। पिछले माह भी श्री शाह छत्तीसगढ़ आए थे और दुर्ग में उनका मुख्य कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री मोदी के 7 को  रायपुर आने से पहले श्री शाह का रायपुर आना काफी अहम माना जा रहा है।  श्री शाह आज शाम 7 बजे  यहां पहुंचेंगे। वे अगले दिन सुबह 10 बजे दिल्ली प्रस्थान करेंगे। प्रवास के दौरान रात्रि विश्राम, और भोजन भी कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में करेंगे।

श्री शाह किसी शासकीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं बल्कि पार्टीगत कार्यों से रायपुर आ रहे हैं। प्रदेश  प्रवास के दौरान रणनीतिक चर्चा भी नेताओं के साथ करेंगे।  जो प्रोटोकाल जारी हुआ है उसके मुताबिक दिल्ली से सीधे रायपुर आकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे, और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। श्री शाह पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।केन्द्रीय गृहमंत्री गुरूवार करीब 10.30 बजे दिल्ली वापस चले जाएंगे। शाह के दौरे से पहले प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन यहां पहुंच गए हैं। उन्होंने शाह की बैठक को लेकर स्थानीय प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा भी की है।