धार
नगर की वसंत विहार कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब अचानक से रहवासियों के कानों में गोली चलने की आवाज गूंज उठी।
सूत्रों के अनुसार लगभग आज दिन के करीब 11:45 पर एक युवती अपने निजी कार्य से कहीं जा रही थी। वही अचानक से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बसंत विहार कॉलोनी शीतला माता मंदिर के समीप युवती पर ताबड़तोड़ 4 राउंड फायरिंग की गई। जिससे युवती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही रहवासियों के द्वारा नौगांव थाना पुलिस को सूचना दी गई । जिस पर नौगांव थाना टीआई भागचंद तंवर बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल से गोली के खाली खोखे जप्त कर, मृतक युवती को एंबुलेंस की सहायता से भोज हॉस्पिटल शव परीक्षण के लिए भेजा गया।
हालांकि घटना के बारे में अभी पुलिस कुछ भी नहीं बता पा रही है। घटना किस कारण से हुई युवती को गोली क्यों मारी गई। किसने मारी?? इन सब कारणों को लेकर पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का नाम पूजा पिता दशरथ चौहान बताया जा रहा है । पुलिस अज्ञात व्यक्ति पर जान से मारने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
More Stories
राष्ट्रीय बाल रंग के आयोजन से मध्यप्रदेश देशभर में होता है गौरवान्वित
खेल क्षेत्र में रतलाम बना रहा है विशिष्ट पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय : उप मुख्यमंत्री शुक्ल