September 19, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

इंदौर की साख ने बनाया शहर को एक ब्रांड

मुख्यमंत्री चौहान ने दी निवेशकों को बधाई

 इंदौर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वच्छता के क्षेत्र में देश में निरंतर 6 बार प्रथम आने वाले इंदौर ने अब ग्रीन ब्रांड के माध्यम से नई उपलब्धि अर्जित की है। इंदौर के ग्रीन ब्रांड को आमजन और निवेशकों ने हाथों-हाथ लेते हुए कुछ घंटे में ही नंबर-वन बना दिया। इस तरह इंदौर शहर एक ब्रांड बन चुका है। इस उपलब्धि के पीछे इंदौर की साख प्रमुख आधार है। न सिर्फ इंदौर के नागरिक बल्कि मध्यप्रदेश के सभी नागरिक यह गर्व कर सकते हैं कि प्रदेश के किसी नगरीय निकाय ने देश के प्रथम ग्रीन पब्लिक ब्रांड के माध्यम से इस क्षेत्र में ऊँचाइयों को छुआ है।

उल्लेखनीय है कि इंदौर नगर निगम द्वारा सौर ऊर्जा क्षेत्र में संयंत्र स्थापना के लिए शुक्रवार को जारी ग्रीन ब्रांड इश्यू के लिए सिर्फ दो घंटे की अवधि में 300 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव सामने आए। बाजार बंद होने तक यह राशि करीब 650 करोड़ रूपए हो गई। ओवर सब्सक्राइब की इस स्थिति को आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों ने विशेष उपलब्धि माना है।