बिलासपुर
मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर, श्री देवराज की उपस्थिति में शुक्रवार को बिलासपुर मंडल अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में सभी शाखाधिकारी, अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन के मंडल सचिव श्री एस.मधुसुदन राव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन के पदाघिकारियों द्वारा कर्मचारियों के मूलभूत शिकायतों, समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न मुद्दे दिये थे जिन पर विभागीय टिप्पणी के आधार पर सभी मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर ने बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये नियमानुसार निराकरण करने की बात कही । साथ ही रेलवे द्वारा की जा रही सभी विकास कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने के लिए संगठन की तारीफ की गई 7वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा बैठक का समन्वयन किया गया।
More Stories
डिप्टी सीएम शर्मा ने नक्सली चलपति को भगवान बताए जाने पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, बोले- सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी, उसके लिए ऐसी बात समझ से परे
नेशनल हाइवे 53 पर अलसुबह खड़े ट्रक से जा टकराई यात्री बस, एक बच्ची की मौत, 43 यात्री घायल
छत्तीसगढ़ में आज से एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार