जबलपुर
जबलपुर में बदमाशों से बुजुर्ग को बचाना एक महिला को भारी पड़ गया। झगड़े में बीच-बचाव करने उतरी महिला को बदमाशों ने पहले तो थप्पड़ से मारा और फिर उसके प्राइवेट पार्ट (गुप्तांग) में चाकू मारकर फरार हो गए। घायल हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को रीवा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की संबंध धाराओं के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा काननू (एनएसए) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी करन उर्फ चीना इलाके का हिस्ट्रशीटर बदमाश है और उसके खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं।
जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र के हनुमान टोरिया में रहने वाली पीड़ित महिला 42 वर्षीय आशा विरहा ने बताया कि वह सिविल लाइन में रहने वाले डॉक्टर अभय श्रीवास्तव के घर बर्तन और झाड़ू-पोंछा का काम करती है। उसके पति रेलवे स्टेशन पर पानी भरने का काम करते हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाला करन उर्फ चीना आए दिन लोगों से लड़ाई-झगड़ा करता हैं। सोमवार को जब वह रात में सो रही थी। इसी दौरान बाहर से मारपीट और लड़ाई झगड़े की आवाज आई। उसने बाहर जाकर देखा तो करन उर्फ चीना उसके देवर पापा विरहा के साथ मारपीट कर रहा था। करन उर्फ चीना के साथ अजय चौधरी, छोटू चौधरी भी लड़ाई कर रहे थे। उसने करन को घर के सामने गालियां देने से मना किया तो करन ने उसे गाल में 2-3 थप्पड़ मारे और उसी समय छोटू चौधरी ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उसके पेट और प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।
चाकू लगने से घायल हुई महिला को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद करन अपने साथी छोटू चौधरी, अजय उर्फ अज्जू चौधरी के साथ फरार हो गए थे।
हाल ही में जेल से छूटकर आया था करन
घमापुर पुलिस ने बताया कि करन चौधरी उर्फ चीना (23 वर्ष) एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है और हाल ही में छूटकर आया था। उसने एक महिला को पेट और गुप्तांग में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी वर्ष 2016 से अपराध में लिप्त है। उस पर हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, अवैध वसूली, मारपीट आदि के 15 मुकदमे दर्ज हैं। उसे कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी जबलपुर ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ जिला बदर भी किया गया। बहरहाल आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
इंदौर में तेज रफ्तार कार बीएमडब्ल्यू की टक्कर से घायल होकर मौत के आगोश में समाई लक्ष्मी
भाजपा ने दो पार्षदों के पार्टी में शामिल होने की घोषणा, अगले दिन पार्षदों ने BJP में शामिल होने से किया इनकार
शाहजहांपुर में विधवा भाभी को झांसा देकर दुष्कर्म, देवर ने मैरिज सर्टिफिकेट की जगह प्रॉपर्टी पेपर पर साइन करा लिया