बिलासपुर
श्री जयंत कुमार खमारी ने 24 मई 2023 को एसईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) का पदभार ग्रहण किया। श्री खमारी के पदभार ग्रहण करने पर एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ प्रेम सागर मिश्रा, शीर्ष प्रबंधन, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्यों, कंपनी कल्याण मण्डल के सदस्यों, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी। श्री खमारी 2008 बैच के इंडियन रेल्वे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स – आईआरएसई (सिविल) अधिकारी हैं और इससे पहले आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार में निदेशक के रूप में पदस्थ थे।
वर्ष 2007 में उनके द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण की गई। इसके अलावा उन्होने ग्रेजुएट स्कूल ऑफ साइंस एवं इंजीनियरिंग, साईतामा विश्वविद्यालय, जापान से स्नातकोत्तर डिग्री भी हासिल की है। अपने करियर की शुरूआत उन्होने वर्ष 1998 में केन्द्रीय लोक-निर्माण विभाग (सी. पी. डब्ल्यू. डी.) से की थी। अपने करियर के दौरान वे रेल्वे में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं जिनमें ईस्ट कोस्ट रेल्वे में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, उप मुख्य अभियंता निर्माण, आदि शामिल हैं। श्री खमारी के एसईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) के पद पर पदभार ग्रहण करने पर एसईसीएल के अधिकारियों-कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।
More Stories
रक्तदान शिविर रेडक्रॉस सोसायटी के तहत् 8 लोगों किया रक्तदान
जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी अजय मिश्रा का भरतपुर विकासखंड दौरा दिए गए अहम् निर्देश
छत्तीसगढ़-जशपुर पुलिस ने पकड़े अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपी, चोरी की कई घटनाओं में थे शामिल