जम्मू
जून-जुलाई के महीने से जम्मू रेंज में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को सीमावर्ती जिले कठुआ में 4 और आतंकियों के स्केच जारी किए. जम्मू कश्मीर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
उन्हें संदेह है कि वे कठुआ जिले के मल्हार, बानी और सियोजधार के ऊपरी इलाकों में हो सकते हैं. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कठुआ पुलिस ने 04 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, जिन्हें आखिरी बार मल्हार, बानी और सोजधार के धोकों में देखा गया था.
अधिकारियों ने आगे बताया कि प्रत्येक आतंकवादी पर कार्रवाई योग्य सूचना के लिए 5 लाख का इनाम रखा गया है. आतंकवादियों की विश्वसनीय सूचना देने वाले को भी उचित इनाम दिया जाएगा. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से इन आतंकवादियों के किसी भी तरह के देखे जाने या उनकी गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने को कहा है.
इससे पहले पुलिस ने रियासी में बस पर हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच जारी किया था और आतंकवादी के बारे में सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. पुलिस ने डोडा में दो हमलों में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच भी जारी किए थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. यह बताना उचित होगा कि 8 जुलाई को सीमावर्ती जिले कठुआ में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे और पांच घायल हो गए थे.
More Stories
मसूरी : मैगी पॉइंट पर गहरी खाई में गिरी कार, नोएडा के दो पर्यटकों की मौत, 4 घायल
‘कोस्टल रोड’ से बांद्रा-वर्ली ‘सी लिंक’ आज 13 सितंबर से खुले
वंदे भारत ट्रेन में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर