जांजगीर/चांपा.
जांजगीर चांपा जिले के भाजपा आईटी सेल संयोजक संतोष साहू और उसके बड़े भाई योगेश साहू पर पुरानी रंजिश को लेकर दो भाइयों ने चाकू से प्राणघात हमला किया है। जिसमें संतोष साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्रथिमक उपचार के बाद बिलासपुर में उपचार जारी है। वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, सोमवार की रात करीबन नौ बजे वार्ड नंबर छह में रहने वाले भाजपा आईटी सेल के संयोजक संतोष साहू के घर के सामने शराब के नशे में राजू बजाज (22) वर्ष और सोनू बजाज (26) पुरानी रंजिश रखते हुए गाली-गलौज कर रहे थे। माना करने पर योगेश साहू पर पहले चाकू से हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव में आए भाजपा आईटी सेल के संयोजक संतोष साहू पर भी चाकू से तीन बार हमला किया गया है। घायल दोनों भाईयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया। जिसमें संतोष साहू की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं योगेश साहू का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को चाकू मारने की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई। आरोपी राजू बजाज और सोनू बजाज जोकि मोटर साइकिल से फरार हो रहे थे। जिन्हे गुरुकुल स्कूल बनारी के पास से घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अन्य सहयोगियों के होने की संभावना जताई गई है। पूर्व में आरोपी सोनू बजाज के खिलाफ धारा 354 का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज है।
More Stories
शराब घोटाला मामला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 14 दिन की जेल, 4 फरवरी तक रहेंगे जेल में, ED कर रही पूछताछ
स्कूली दोस्त पर चाक़ू से हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
गरियाबंद में अब तक मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए, 1000 से अधिक जवानों ने 60 नक्सलियों को घेरा