भोपाल
मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। उन्होंने प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना शुरू करने की घोषणा की है। सीएम ने इंदौर में आयोजित एक सभा में योजना से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि अब मध्यप्रदेश की सभी महिलाओं को ए हजार रुपए और हर साल के 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम ने बताया कि लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की उन्ही महिलाओं को मिलेगा जिनकी सालाना इनकम 2 लाख 50 हजार रुपए से कम है।
टैक्स नहीं देने वाली महिलाओं को मिलेगा लाभ
प्रदेश की गरीब और निम्म मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं को राज्य सरकार हर महीने 1 हजार रुपए देगी। सीएम शिवराज ने बताया कि इस योजना में प्रदेश की उन सभी महिलाओं को शामिल किया जाएगा। जो इनकम टैक्स नहीं जमा करती है। सीएम ने कहा कि इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी वर्ग और पंथ की महिलाओं को मिलेगा।
कब लागू होगी योजना
सीएम शिवराज ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना को विकास यात्रा के बाद लंच किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में 5 फरवरी से विकास यात्रा की शुरुआत हुई है। यह यात्रा राज्य के 230 विधानसभा सीटों में 21 दिनों में पूरी होगी। सीएम शिवराज ने कहा कि विकास यात्रा कोई नाटक नहीं है, जबकि यह आम लोगों की जिंदगी बदलने का महायज्ञ है।
2 महीने तक जमा होंगे फॉर्म
लाड़ली बहना योजना के तहत केवल उन्हीं महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे जो पात्र होंगे। जानकारी के अनुसार, एक परिवार से एक ही महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के जरिए 2 महीने तक आवेदन पत्र एकत्रित किए जाएंगे। उसके बाद इसे अपलोड किया जाएगा। इसे मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताया जा रहा है।
8 मार्च से हो सकती है शुरुआत
योजना को कब लांच किया जाएगा इसे लेकर अभी विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जानकारी के अनुसार, 8 मार्च से राज्य में लाडली बहना योजना की शुरुआत हो सकती है। 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमन-डे यानी विश्व महिला दिवस है इस मौके पर यह योजना शुरू की जा सकती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होंगे अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को सीएम शिवराज का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। सीएम ने नर्मदापुरम में इस योजना को लांच करने की जानकारी दी थी। हालांकि उस दौरान उन्होंने कहा था कि इस योजना को लागू होने में तीन महीने का समय लग सकता है।
More Stories
यूपी की योगी कैबिनेट ने महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए खजाना खोल दिया, शराब होगी सस्ती, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर
400 के.व्ही. वोल्टेज या उससे अधिक वोल्टेज की ट्रांसमिशन लाइनों के मेंटेनेन्स में होता है बेयर हेंड टेक्निक के हॉट सूट का इस्तेमाल
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में FADA वर्कशॉप, ऑटोमोटिव प्रोफेशनल्स नवीन तकनीक की लेंगे जानकारी