बड़वानी
बड़वानी जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 12 फरवरी को शहर के दशहरा मैदान स्थित मृगनयनी मैरिज गार्डन पर आयोजित की गई इसमें जिले से 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग में सब- जूनियर, जूनियर, सीनियर व मास्टर के विभिन्न वजन ग्रुप में आयोजित की गई आयोजन पिजूमसस जिम के संचालक मनीष गुप्ता द्वारा किया गया निर्णायक की भूमिका मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन इंदौर से आए अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक संजीव राजदान सर राष्ट्रीय निर्णायक अखिलेश मंडलोई व बड़वानी जिले से निर्णायक श्रीमती सुनीता काग की ।
खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर वर्ग में यश कलोशिया द्वारा 380 किलोग्राम, जूनियर वर्ग में दर्शन निमाड़ द्वारा 365 किलोग्राम सीनियर वर्ग में समीर खान द्वारा 497 किलोग्राम वह महिला ग्रुप के मास्टर वर्ग में सुनीता काग द्वारा 270 किलोग्राम वजन उठा कर प्रथम रहे इस प्रतियोगिता में महिलाओं का भी अच्छा प्रदर्शन रहा चयनित खिलाड़ी आगामी 3,4,5 मार्च को इंदौर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिम के सभी सदस्य द्वारा विजेता खिलाड़ियों को बधाई व हर्ष व्यक्त किया ।
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोलकाता ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश विदेश के उद्योगपतियों से होंगे रू-ब-रू
ग्वालियर लोकायुक्त द्वारा महिला बाल विकास में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अनिल कुमार पाठक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
मप्र पुलिस आरक्षक के फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव, 23 से 29 सितंबर तक की परीक्षा अब 11 नवंबर को होगी