इंदौर
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इंदौर और शारजाह के बीच में सप्ताह में तीन दिन उड़ानों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण अब शुक्रवार की उड़ान को बंद किया जा रहा है। 5 मई शुक्रवार को शारजाह से आने और इंदौर जाने वाली आखरी उड़ान होगी। हालांकि शारजाह के लिए सोमवार और शनिवार को उड़ानों का संचालन नियमित रूप से किया जाता रहेगा। शुक्रवार को शारजाह से आने वाली उड़ान चार घंटे लेट आ रही है, इसलिए इंदौर से भी देरी से विमान उड़ेगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 31 मार्च से इंदौर से शारजाह के लिए सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार, शनिवार को सीधी उड़ानों का संचालन शुरू किया गया था। इसके साथ ही शुक्रवार को दुबई उड़ान भी शुरू की गई थी। शारजाह उड़ान मैं यात्रियों की कमी को देखते हुए विमान कंपनी प्रबंधन ने शुक्रवार की उड़ान को बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने इसकी 12 मई से बुकिंग बंद कर दी है। अब शारजाह के लिए केवल सप्ताह में दो दिन ही उडान रहेगी। इस उड़ान के हटने के बाद अब दुबई के लिए एक और शारजाह की दो यानी कुल तीन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें ही रह जाएंगी।
आखरी दिन लेट हुई उड़ान
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार शुक्रवार शारजाह से आने वाले विमान को सुबह 7.30 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से यह विमान पांच घंटे देरी यानी सुबह 12.30 बजे उतरेगा। वहीं इंदौर से शारजाह के लिए सुबह 10.30 बजे उड़ान भरने वाला विमान दोपहर करीब दो बजे रवाना होगा। इंदौर से जाने वाले यात्री अपने तय समय पर हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे। विमान में देरी की वजह से वे परेशान होते रहे।
More Stories
देवास-इंदौर रेलवे ट्रैक पर शहर स्थित चाणक्यपुरी रेलवे क्रासिंग पर एक युवक हमसफर एक्सप्रेस के सामने खड़ा हो गया
इंदौर में नशा सर चढ़कर वोला, शराब के नशे में धुत दो लड़कियों ने जमकर हंगामा, युवक की बाइक में जमकर की तोड़फोड़
बगैर अनुमति शहर में जहां-तहां होर्डिंग और फ्लैक्स टांगना विज्ञापन एजेंसी को महंगा पड़ा, 50 हजार जुर्माना, FIR भी दर्ज करने के निर्देश