February 10, 2025

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

पिथौरागढ़/नैनीताल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। किसी प्रकार के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेश महर के अनुसार, पिथौरागढ़ में मंगलवार सुबह 06.43 मिनट पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया।

रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। इसका केन्द्र उच्च हिमालयी क्षेत्र में मिलम में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि झटका बहुत मामूली-सा था। लोगों को भूकंप के झटके का अहसास तक नहीं हुआ। उन्होंने आगे बताया कि जिले में किसी प्रकार के नुकसान की भी सूचना नहीं है।