September 17, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

यूथ महापंचायत’’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया

बड़वानी 

23 मार्च को भोपाल में ’’यूथ महापंचायत’’ कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संम्पन्न हूआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में जिले के युवा कृषकों को दिखाया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी पर ग्रामीण युवाओं हेतु रोजगारन्मुखी कृषि क्षेत्र विषय पर प्रषिक्षण कार्यक्रम डाॅ. एसके बड़ोदिया, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।

केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के उप संचालक उद्यानिकी अजय चौहान, सहायक संचालक (कृषि) भरतसिंह सोलंकी एवं पंवार, पशुचिकित्सा विभाग से राॅवत अतिथि के रूप में उपस्थित रहें ।  अतिथि स्वागत के पश्चात् केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. एस.के. बड़ोदिया द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं ग्रामीण युवाओं को कृषि के क्षेत्र मेें उत्पन्न रोजगार करने हेतु प्रेरीत किया जैसे- मुर्गीपालन, बकरी पालन, डेयरी, मछलीपालन, बीज उत्पादन, केचुआॅ खाद उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मशरुम उत्पादन तथा अन्य उद्यानिकी फसलों के प्रसंस्करण इकाईयों की जानकारी दी।  भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को स्वयं का व्यवसाय आंरभ कर रोजगार हेतु प्रेरीत किया गया  ।

साथ ही युवाओं के हित में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी दी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा युथ पोर्टल का शुभांरभ किया गया । जिसका लाभ जो प्रदेश के युवावर्ग ले सकेंगे  – इस पोर्टल का मकसद यूवाओं को सूचना, संसाधनों और अवसरों के साथ सशक्त बनाना है साथ ही इस पर शिक्षा, रोजगार, स्वास्थय और कल्चरण गतिविधियों की जानकारी भी मिल सकेगी।  कार्यक्रम के दौरान आई. टी.सी. मिशन सुनहरा कल- नीति आयोग, आकांक्षी जिला परियोजना बड़वानी द्वारा ग्रामीण युवा कृषकों से कृषि से संबधित सुझावों पर परिचर्चा की जिससे आगामी समय में कार्ययोजना में शामिल किया जा सकें । इस कार्यक्रम के सफलतापुर्वक आयोजन में नीति आयोग आकांक्षी जिला परियोजना आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल के संदीप मोहबे एवं अन्य साथी तथा केन्द्र के तकनीकी अधिकारी उदयसिहं अवास्या, मौसम वैज्ञानिक रविन्द्र सिकरवार का सहयोग रहा ।