मंडला
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी मंडला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के अनुशंसा पर मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू तेकाम का मंडला दौरा कार्यक्रम निश्चित की गई है। आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधेशाह मरावी ने बताया कि मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू तेकाम का 6 मई को मंडला आगमन हो रहा है।
इस दौरान जिले के समस्त कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, ब्लाक पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ, मंडलम, सेक्टर, बूथ तथा पन्ना प्रभारी पदाधिकारी सहित समस्त कांग्रेस संगठनों के विस्तार एवं मजबूती प्रदान करने के लिए किया जा रहा है इस दौरान क्षेत्रीय विधायक जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा करेंगे। वही सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे।
बैठक दिनांक 6/5/2023 दिन शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल- कार्यालय ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव में समय-2:00 बजे जिसमें मोहगाँव, घुघरी, निवास के कांग्रेसी एवं कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी मंडला में 3:00 बजे मंडला, नारायणगंज, बीजाडांडी, नैनपुर, बिछिया, मवई ब्लाक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण शामिल रहेंगे एवं जिले के समस्त कांग्रेस संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण बैठक में शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधेशाह मरावी ने जिले के मोहगाँव, घुघरी निवास, मंडला, नारायणगंज, बीजाडांडी, नैनपुर, बिछिया, मवई ब्लाक सहित जिले के समस्त कांग्रेस संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि निर्धारित स्थलों पर समयानुसार उपस्थित होना अनिवार्य है।
More Stories
ग्वालियर में बारात ले जाते दूल्हे पर बदमाशों ने की फायरिंग
58 लाख 90 हजार की लागत से बिजावर विधानसभा में होंगे विभिन्न विकास कार्य
एप के माध्यम से ई रिक्शा और ई ऑटो बुक कर सकेंगे महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु