स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

योगा प्रशिक्षको द्वारा कराया गया योगाभ्यास
सिंगरौली

स्वामी विवेकानंद जी के जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडिय बैढ़न में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की सुरूआत में मॉच सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगीत वंदेमातरम एवं मध्यप्रदेश गान का उपस्थित अतिथियो सहित उपस्थित विद्यालयो छात्र छात्राओ आम नागरिको के द्वारा गयान किया गया।
     
कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद जी की रिकार्डे वाणी के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को आकाशवाणी के माध्यम से सुना गया। तत्पश्चात जन प्रतिनिधि गणो, जिलाधिकारियो, वरिष्ट नागरिको, छात्र छात्राओ सहित उपस्थित जन समूह को योगा गुरूओ द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया।कार्यक्रम के दौरान विधायक सिंगरौली श्री बैस ने 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित होने वाले सड़क सुरंक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमो का पालन करने से संबंधित संदेश का वाचन का उपस्थित जन समूहो को सड़क सुरंक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डी.पी.सी आर.एन शुक्ला सहित आर.के दुबे, पीएन सिंह, जेएल तिवारी, डीएसओ सी.पी चन्द्रवंशी, लोक सेवा प्रबंक रमेश पटेल, थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय, विभिन्न विद्यालयो के प्राचार्य, शिक्षक गण, छात्र छात्राओ , आम नागरिको द्वारा समूहिक सूर्य नमस्कार किया गया।