भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुरैना की गजक और रीवा के सुंदरजा आम को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। मुरैना की गजक का स्वाद, देश ही नहीं दुनिया में सराहा जा रहा है। रीवा के सुंदरजा आम की मिठास अद्भुत है। प्रदेश का चंबल और विंध्य क्षेत्र निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुरैना की गजक और रीवा के सुंदरजा आम को जीआई टेग मिलने से इन क्षेत्रों की राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान बनेगी। मुख्यमंत्री ने विंध्य और चंबलवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।

More Stories
नवंबर में सर्दी का रिकॉर्ड: भोपाल में 7 रातें तापमान 9°C से कम, पारा 8°C तक पहुंचा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमजी रोड थाने का दौरा किया, अपराधों की ली जानकारी, गोपाल मंदिर भी पहुंचे
भोपाल में बच्चों में डायबिटीज के मामले बढ़े, AIIMS ने पीडियाट्रिक एंडोक्राइनोलॉजी कोर्स शुरू किया