September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

नगर निगम आयुक्त ने की सीएम हेल्प लाईन एवं राजस्व वशूली की समीक्षा

राजस्व वशूली के साथ ही सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो तत्परता के साथ करे निराकरणः-पवन सिंह

सिंगरौली
नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह के द्वारा आज  विभागवार सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों  तथा राजस्व वशूली के प्रगति की समीक्षा की गई की गई। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता और तत्परता के साथ शिकायतों का निराकरण कराएं। कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे, संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करे कि समयावधि में शिकायतो का निराकरण कर दिया जाये।

 आयुक्त श्री सिंह के द्वारा निर्देश दिया गया कि सीएम हेल्प लाईन में  50 दिवस वाली लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकृत किया जाए। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत प्राप्त होते संबंधित शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। उन्होने निर्देश दिया कि  एल-1 स्तर शिकायतों के निराकरण हेतु की जा रही कार्यवाही की मॉनीटरिंग करें संबंधित अधिकारी मानीटरिंग करे। उन्होने सभी जोने के प्रभारी अधिकारियो सहित सहायक एवं उपयंत्रियो को शिकायतों के निराकरण संबंधी कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा राजस्व वशूली की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया गया कि राजस्व वशूली के कार्य में किसी प्रकार की कोताही न की जाये। प्रति दिवस की जाने वाली वशूली की राजस्व अधिकारी समीक्षा करे।  उन्हेने निर्देश दिया कि आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली लोक आदालत को दृष्टिगत रखते हुये शत प्रतिशत नोटिस बकायेदारो को नोटिस जारी करे ताकि लोक आदालत के माध्यम से राजस्व वशूली की जा सके।

उन्होने कहा कि निगम क्षेत्र के बड़े बकायादारो को नोटिस जारी करने के पश्चात भी अगर करो को भुगतान नही किया जा रहा है तो उनके विरूद्ध कुर्की वारेंट जारी करने के साथ उनके नाम का प्रकाशन समाचार पत्रो में कराये। उन्होने कहा कि राजस्व अमला सुनिश्चित करे कि दुकान किराया, जल कर, भू भाटक सहित निगम मद के अन्य करो को जमा नही करने वाले बकायेदारो से शत प्रतिशत नोटिस की तामीली सुनिश्चित कराये। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त नगर निगम आर.पी वैश्य सहित अन्य अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।