धार
साहित्य सागर संस्था इंदौर द्वारा दिनांक 25 मार्च को प्रीतम दुआ सभागार में आयोजित देहदान अभियान महोत्सव में संस्था के रचनाकारों की कृति,"देहदान सागर" का विमोचन लोकार्पण के साथ साहित्यकारों का अलंकरण देवी सम्मान समारोह में धार के श्री नंद किशोर उपाध्याय 'प्रबोधक'को "देहदान सम्मान" तथा "काव्य संदेश सम्मान" व्दय से विभूषित किया
सम्मान पत्र अंग वस्त्र, मुकुट, माला, पहनाकर अध्यक्ष डॉ राम किशोर सोमानी वरिष्ठ गीतकार के मुख्य आतिथ्य में तथा गोपाल माहेश्वरी संपादक देवपुत्र इंदौर मुख्य अतिथि डॉ स्नेह लता श्रीवास्तव व्दारा सम्मानित किया जाकर उज्जवल भविष्य की कामना की, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र शर्मा स्वतंत्र उपाध्यक्ष रशीद अहमद शेख रशीद राम सिंह राठौड़ विनम्र सचिव कोषाध्यक्ष गोकुल प्रसाद तिवारी सचिव सुभाष चंद्र निगम ने बधाई दी
More Stories
राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन जन-औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया
मंडला और बालाघाट में ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान ‘फिलिस्तीनी झंडे’ लहराने के लिए मामले दर्ज किए गए
मां शारदा देवी मंदिर का रोपवे 12 दिनों तक बंद रहेगा, दर्शन के लिए सीढ़ियों से जाना होगा