December 3, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

नेशनल अप्रैटिंस अवरनेश वर्कशाप का हुआ आयोजन

सिंगरौली
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के मुख्य अतिथि में सत्या इंटरनेशन होटल बिलौजी के सभागार में क्षेत्रिय निदेशालय कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग भोपाल के सौजन्य से नेशनल अप्रैटिंसशिप अवरनेश वर्कशाप का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न कंम्पनियो के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुये एवं कार्यक्रम के दौरान विभिन्न उद्योगो के प्रतिनिधियो ने अपने विचार व्यक्त किये। वही वर्कशाप में जे.पी मीना रिजनल डरेक्टर आर.डी.एस.डी.ई भोपाल द्वारा नेशनल अप्रैटिंसशिप को पी.पीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।

 तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिंह ने उपस्थित उद्योगिक कंम्पनियो के प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुये कहा कि जिले के युवाओ को अपने अपने क्षेत्रो में लाभ प्रदान करे। ताकि प्रदेश सरकार के मंशानुसार आत्म निर्भर बनाया जा सके।वर्कशाप के दौरान महाप्रबंधक उद्योग ए.आर मंसूरी, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा बर्मा प्राचार्य आईटीआई एमएस चौहान,एन.के पटेल, ओ.पी वैश्य सहित टीपीओ सुशील सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।