December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

एन.सी.सी./सी.ए.टी.सी. कैम्प/नहेरा बटालियन वार्षिक प्रशिक्षण में शामिल हुये

  डिण्डोरी

  प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय डिंडोरी हर्ष प्रताप सिंह के निर्देशानुसार वार्षिक प्रषिक्षण षिविर 07 में जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिण्डौरी के (छात्र/छात्राओं ) एन.सी.सी. कैडेटस ने अपना जबलपुर में प्रशिक्षण के दौरान अपना परचम लहरायाः- वन.एम.पी. बटालियन एन.सी.सी. के तत्वाधान में लगाय गये संयुक्त वार्षिक प्रषिक्षण षिविर-7 दिनांक 10/07/2023 से 10/07/2023 तक ओल्ड नेहरा बटालियन पचपेढी जबलपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिण्डौरी के छात्र/छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्षन के द्वारा (jw)  बेस्ट कैडेट अवार्ड कैडेट आकांक्षा श्रीवास्तव को दिया गया

इस हेतु छात्रा ने विभिन्न चरणों में कैम्प कमांडेन्ट कर्नल विवेक भटारा के साथ साक्षात्कार, प्रष्नावली, उपलब्धि (विषिष्ट) अपने अकादमिक प्रतिशत के बारे में वार्तालाप की एवं इन सभी में श्रेष्ठता का प्रदर्षन करते हुए बेस्ट कैडेट का मैडल पदक अपने नाम किया ।

इस कैम्प में कैडेटस ने 22 राइफल से फायरिंग किया जो उनके लिए पूर्ण उत्साह से भरा हुआ एक्टिविटी की । इसके साथ ही साथ सेक्शन बैटल,ड्रिल,बंकर बस्टिंग ड्रिल, आपदा प्रबंधन,  समय प्रबंधन स्ट्रेस प्रबंधन तथा मिलिट्री बिषयों FCBC,Signal,Map Reading)  की पूर्व जानकारी प्राप्त की साथ -साथ प्रैक्टिकल भी किया । सुबह Morning P.T. 5:45  पर प्रारंभ हो जाती थी । फिर ड्रिल प्रेक्टिस 10 बजे तक फिर 11ः00 से 1ः30 तक थ्योरी पढायी जाती थी। 

04 बजे से फिर अलग-अलग विषयों की कक्षाऐं चलती थी । शाम 5-6 तक खेल का समय रहा । रात्रि भोजन के पश्चात 8ः10 से 9ः30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाता था  इसमें  235 (छात्रा कैडेट्स) 199 (छात्र कैडेटस) साम्मिलित रहे । Grc  एवं JAKRR के संग्रहालय भी  कैडेट्स को दिखाये गये जिसमें 1965,1971,1999 भारत-पाक युद्ध के कई अवषेषों को रखा गया है । जिसको देखने के बाद कैडेटस देषप्रेम की भावना से ओतप्रोत नजर आये ,छात्र छात्राओं को एन सी सी ऑफिसर अनुपमा पी सुंदरम का बेहतर मार्गदर्शन मिला ।।