बस्तर
जिले में प्राथमिक शिक्षा और छात्रों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए सभी बसाहटो में एक्टिव मदर कम्युनिटी का गठन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने यह पहल शुरू की है।
हर साल 25 अप्रैल को पढ़ाई तिहार के नाम से मेला आयोजित किया जाएगा। इससे ग्रीष्मकालीन अवकाश से ठीक पहले माताएं और बच्चों को सीखना सिखाना जारी रखने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि माताओं को जोड़कर बच्चों को घर में सीखने सिखाने में सहयोग देने और अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम को काफी सफलता मिली है। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड से भी नवाजा गया है।
यह कार्यक्रम शिक्षिकाएं संचालित कर रही हैं और बच्चों की माताओं के जरिए बच्चों को जानकारियां दी जा रही हैं। जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और समग्र शिक्षा मिशन संचालको को निर्देशित किया है कि जिले के सभी बसाहटो में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाए। बीते 2 सालों से यह अभियान गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से पहले संचालित किया जा रहा है।
More Stories
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश