अमरपाटन के नादनटोला का मामला
अमरपाटन
बेजुबान जानवर की पीड़ा समझने वाला कोई नहीं ये तस्वीर ही दिल दहला देने वाली है अमरपाटन में नेशनल हाईवे नंबर 30 बाईपास के किनारे रामनगर रोड नादनटोला पर बने एक बाड़े के अंदर जानवरों को कई दिन से कैद करके रखा गया है। उनके लिए न ही पीने के लिए पानी, न ही चारा भूसा है जिस कारण एक बेजुबान की मृत्यु हो गई। कुछ दिन पूर्व भी इसी बाड़े के अंदर एक बेजुबान गाय की मृत्यु हो गई थी। जिसके अवशेष अभी तक वहां मौजूद पड़े हैं। लेकिन नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों की आंखों में दिखाई नहीं देता याकि फिर जानबूझकर इन बेजुबानो को मारने का प्लान तैयार किया गया है। यह बड़ा सवाल है। अब देखना यह होगा कि अमरपाटन के प्रशासनिक अधिकारी इन बेजुबानओं को कैद करने वाले लोगों पर क्या कार्यवाही करती है।
More Stories
ग्रेपलिंग रेसलिंग : तात्या टोपे स्टेडियम में राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ
3 दिन के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित, भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते आदेश जारी
इंदौर : उपचुनाव में जीती भाजपा, चार हजार वोट से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया