
यातायात पुलिस ने की बुलेट पर कार्रवाई
मंडला
जिला मुख्यालय में यातायात पुलिस ने आज ताबड़ तोड़ कार्रवाई करते हुए पटाखा फोड़ने वाले एवं तेज़ आवाज़ करने वाले बुलेट के जप्त साइलेंसर को चौराहे पर बुलडोजर से नष्ट कराया ।
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर यातायात पुलिस ने तेज़ आवाज़ करने वाले एवं पटाखा फोड़ने वाले बुलेट साइलेंसर को जप्त कर यह कार्यवाही की । ज्ञात हो कि कुछ दिन से शहर की सड़कों पर फ़र्राटे से दौड़ लगती व तेज आवाज़ बुलट से राहगीर परेशान थे ,जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बुलेट चालकों को पकड़ा और उनके साइलेंसर को ज़ब्त किया ।यातायात पुलिस ने बताया कि बुलेट में लगे अमानक और अवैध साइलेंसर आम जन को परेशान करते हैं जिससे ध्वनि प्रदूषण एवं राहगीरों को परेशानी होती है ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी एवं उनके साइलेंसर को ज़ब्त कर भारी चालान बनाया जावेगा।
More Stories
भोपाल एम्स में पहली बार होगा ‘बाल किडनी ट्रांसप्लांट’, 3 बच्चे चिन्हित
ऑपरेशन के बाद अस्पताल में भर्ती मरीज ने आंखें खोलीं तो बगल वाले बेड पर 22 दिनों से लापता पत्नी भर्ती मिली
उरझुरु गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, 30 वर्षीय कुलदीप की अचानक मौत