November 8, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

ओ.बी.सी. के छात्र छात्राओं ने छात्रवृत्ति के संबंध में सौपा ज्ञापन

 उमरिया

जिला उमरिया युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष, NSUI के प्रदेश सचिव द्वारा छात्र छात्राओं के साथ ओबीसी की छात्रवृत्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
महामहिम राज्यपाल महोदय एवं कलेक्टर उमरिया के नाम से सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि ओबीसी के छात्र छात्राओं को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाए।

असलम शेर ने कहा कि ओबीसी के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति न मिलने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ओबीसी के बहुत से छात्र छात्राऐं गरीब परिवार से आते हैं जिन्हें छात्रवृत्ति न मिलने से समस्याऐं हो रही हैं। हमारी मांग है कि ओबीसी छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति जल्द से जल्द दिया जाए।

इस अवसर पर nsui कॉलेज अध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, प्रवक्ता अमन बर्मन, नेता प्रदीप बैगा, मोहित, सूरज सिंह, सोमलाल बैगा, संदीप कोल, अंजली भट्ट, रागिनी, मधु रजक, रोशनी साहू, आकांक्षा भट्ट, भारती यादव, मधु कुशवाहा एवं महाविद्यालय के सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।