
बिलासपुर
रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक समर स्पेशल ट्रेन 03253/ 03256 पटना-सिकंदराबाद-पटना के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन 1 सितम्बर तक विस्तार किया गया है।
यह गाड़ी पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन 28 जून, तक चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 30 अक्टूबर, तक विस्तार किया गया तथा सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 07256 सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ 30 जून, तक चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 1 सितम्बर, तक विस्तार किया गया है।इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी थ्री, 02 एसी-टू श्रेणी सहित कुल 24 कोच रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।
More Stories
परिवहन कर्ताओं की समस्याओं से अवगत हुए अंजय शुक्ला
बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार
छत्तीसगढ़ बनेगा टेक्सटाइल हब, Punit Creations का बड़ा निवेश प्रस्ताव