
‘ओपेनहाइमर’ 2023 को 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। फिर गोल्डन ग्लोब से लेकर क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड्स और BAFTA में भी कई अवॉर्ड्स जीते। अब यह फिल्म OTT रिलीज को तैयार है।
'ओपेनहाइमर’ का प्रीमियर 21 मार्च को जियो सिनेमा पर होगा। आप इस फिल्म को इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसके अलावा यह फिल्म zee5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर भी मौजूद हैं। ‘ओपेनहाइमर’ की कहानी अमेरिकी फिजिसिस्ट जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी के बारे में है। इन्हें परमाणु बम के जनक के रूप में जाना जाता है। इसमें मुख्य किरदार सिलियन मर्फी और रॉबर्ट डाउन जूनियर ने निभाया है।
More Stories
Ed Sheeran started performing on Church Street in Bangalore, police stopped him
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का ट्रेलर रिलीज, दिखाया है कि डायनासोर का अंत होने वाला है
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में खूब नाचीं